कोविड स्वास्थ्य सहायकों की महापंचायत 12 तारीख को

जाफ़र लोहानी

www.daylife.page 

मनोहरपुर (जयपुर)। कोविड स्वास्थ्य सहायक मोहन लाल शर्मा ने बताया कि पिछले 39 दिनों से शहीद स्मारक पर धरना प्रदर्शन दे रहे हैं सेवा बहाली की मांग को लेकर, परंतु राज्य सरकार की तरफ से अभी तक कोई सकारात्मक वार्ता नहीं हुई ना ही सरकार की तरफ से अभी तक कोई उचित निर्णय लिया गया इसलिए मजबूरन स्वास्थ्य सहायक साथियों ने 12 मई इंटरनेशनल नर्सिंग दिवस के उपलक्ष में शहीद स्मारक के ऊपर महापंचायत का आयोजन किया जाएगा जिसमें पूरे प्रदेश भर के नेता व्यापारी संगठन किसान नेता और छात्र नेता शामिल होंगे और धरने को समर्थन देंगे सरकार से गुहार लगाएंगे मांगों को पूरा करने के लिए और फिर भी मांगे नहीं मानी गई तो यह लोग उदयपुर चिंतन शिविर में कुच करेंगे।