www.daylife.page
जयपुर। भारतीय विद्या भवन विद्याश्रम प्रताप नगर द्वारा विद्यार्थियों की पढ़ने में रुचि जागृत करने हेतु ”वर्ल्ड बुक एण्ड कॉपीराइट डे“ के दिन ‘रीड अ थोन’ गतिविधि का आयोजन किया गया। प्रार्थना सभा में ही सभी विद्यार्थियों को पढ़ने हेतु शपथ दिलाई गई तथा प्रथम दिवस ”ड्रॉप एवरीथिंग एण्ड रीड“ (डीयर) गतिविधि का आयोजन किया गया।
यह जानकारी देते हुए प्राचार्य, भारतीय विद्या भवन, विद्याश्रम प्रताप नगर ने विद्यालय के सभी विद्यार्थियों तथा शिक्षकों ने एक कालांश मात्र पढ़ने को समर्पित कर इस गतिविधि को सार्थक किया व पढ़ने के महत्व को समझा। यह गतिविधि पूरे भारत में भारतीय विद्या भवन के 90 विद्यालयों में आयोजित की जा रही है।