वृद्धि फैशंस एवं स्पीड प्लस लॉजिस्टिक्स के तत्वावधान में रक्तदान शिविर

www.daylife.page

जयपुर। मानव सेवा ब्लड सेंटर के सहयोग एवं श्रीमती अर्चना शर्मा वार्ड 43 , (पार्षद एवं चेयरमैन नगर निगम ग्रेटर) के आह्वान पर रक्तदान  शिविर का आयोजन श्री गोविन्दम पैराडाइस गणेश नगर मैं निवारू रोड झोटवाड़ा में किया गया। 

इस अवसर पर क्षेत्रीय समाज सेवी कन्हैया लाल प्रधान, विनोद शर्मा (मंडल उपाध्यक्ष, भाजपा गोकुलपुरा), श्रीमती कंवलजीत कौर (टीएफएफडीआई) की उपस्थिति एवं सहयोग रहा। 

रक्दान शिविर का आयोजन वृद्धि फैशंस एवं स्पीड प्लस लॉजिस्टिक्स द्वारा किया गया। इस शिविर में 41 यूनिट ब्लड एकत्रित किया गया। सभी रक्तदाताओं को प्रशस्ति पैट एवं हैलमेट प्रदान किये गए।