छीपा ने पीआरओ भीलवाड़ा का पदभार संभाला

प्रकाश चपलोत जैन 

www.daylife.page 

भीलवाड़ा। सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी हेमन्त छीपा ने गुरुवार को जिला सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी, भीलवाड़ा के पद पर कार्यभार ग्रहण किया। छीपा पूर्व में जिला सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी के रूप में नागौर तथा ब्यावर में अपनी सेवाएं दे चुके है। इस दौरान सहायक प्रशासनिक अधिकारी महावीर पाराशर, ऑपरेटर पूरण सिंह, शक्ति सिंह, देवीलाल लोहार उपस्थित थे। 

राज्य मानव अधिकार आयोग के अध्यक्ष व्यास ने की जनसुनवाई  

राजस्थान राज्य मानव अधिकार आयोग अध्यक्ष गोपाल कृष्ण व्यास ने सर्किट हाउस में मानवाधिकार के संबंधित प्रकरणो की जिला कलक्टर आाशीष मोदी तथा जिला पुलिस अधिक्षक आदर्श सिद्वदू की उपस्थिति में जनसुुनवाई की। उन्होने शिकायतो के संबध में आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिये। इस दौरान आयोग के सदस्य महेश गोयल तथा आयोग के रजिस्ट्रार शेलैन्द्र व्यास उपस्थित थें।