सांभर में बंगाल के राज्यपाल धनखड़ करेंगे भवन का लोकार्पण

सेठ हरिकिशन साेमानी आदर्श विद्या मंदिर शीघ्र हाेगी क्रमोन्नत

शैलेश माथुर की रिपोर्ट 

www.daylife.page

सांभरझील (जयपुर)। यहां रेलवे स्टेशन मार्ग स्थित सेठ हरिकिशन सोमानी आदर्श विद्या मंदिर में ट्रस्ट के न्यासी निर्मल सोमानी की ओर से करीब 60 लाख रूपये की लागत से विद्यालय विस्तार के लिये तैयार करवाये भवन का आगामी 23 अप्रेल को पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ की ओर से इसका लोकार्पण किया जायेगा। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार क्षेत्र के बच्चों का विद्यालय के प्रति बढ़ता रूझान एवं आवश्यकता के मद्देनजर दसवीं तक संचालित इस स्कूल को बारहवीं कक्षा तक क्रमोन्नत करवाये जाने के लिये प्रक्रिया चरम पर है। इसी अनुरूप बच्चों की बढती तादाद को देखते हुये विद्यालय परिसर में 80 गुणा 30 साईज का भवन तैयार करवाया जा चुका है जिसमें भूतल पर एक हॉल व ऊपर चार कक्षा कक्ष निर्मित करवाये गये हैं। 

स्कूल प्रशासन से बात करने पर बताया गया कि उक्त लोकापर्ण कार्यक्रम की अध्यक्षता जयपुर ग्रामीण सांसद कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ करेंगे, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में राज्य सभा के सांसद महेश पोद्दार, क्षेत्रीय विधायक निर्मल कुमावत व विद्या भारती राजस्थान क्षेत्र के अध्यक्ष भरतराम कुम्हार शिरकत करेंगे। विद्यालय के शीघ्र क्रमोन्नत होने पर क्षेत्र के सैंकड़ों विद्यार्थियों को शिक्षा अर्जन करने में सहूलियत हाे सकेगी।