महिला शक्ति सम्मेलन आयोजित

प्रकाश चपलोत जैन 

www.daylife.page 

भीलवाड़ा। आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत जिले की परियोजनाओं में कस्तूरबा गांधी जयंती पर महिला शक्ति सम्मेलन आयोजित किये गये। इस अवसर पर कस्तूरबा गांधी की तस्वीर पर माल्यार्पण किया गया।

महिला अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक ने बताया कि सभी उपस्थित महिला कार्यकर्ताओं को ‘‘बा’’ की जीवनी पर आधारित प्रसंग सुनाये गये व उनसे प्रेरणा लेकर उनके आदर्शों को जीवन में उतारने का संदेश दिया गया। सभी महिलाओं को महिला बाल विकास विभाग की योजनाओं से अवगत करवाया गया। इस अवसर पर बाल विकास परियोजना अधिकारी, महिला सुपरवाईजर, महिला पर्यवेक्षक, कार्यकर्ता, साथिन उपस्थिति रही।