आसुस ने पंजाब में स्टोर्स लॉन्च कर रिटेल मौजूदगी को किया मजबूत

www.daylife.page 

चंडीगढ़। प्रमुख ताइवानी टेक कंपनी, आसुसइंडिया ने देश भर में ब्रांड की रिटेल मौजूदगी को मजबूती प्रदान करने के उद्देश्य से आज चंडीगढ़ में एक पेगासस स्टोर और लुधियाना में एक एक्सक्लूसिव स्टोर लॉन्च करने की घोषणा की। ये स्टोर इलेक्ट्रॉनिक्स और कंप्यूटर हार्डवेयर की विस्तृत रेंज प्रदान करेंगे, जिसमें आसुस फ्लैगशिप प्रोडक्ट्स जैसे वीवोबुक, ज़ेनबुक, ज़ेनबुक-फ्लिप और रिपब्लिक ऑफ गेमर्स (आरओजी) लैपटॉप शामिल हैं।

कंपनी के विस्तार के बारे मेंअर्नोल्ड सु, बिजनेस हेड, कंज्यूमर एंड गेमिंग पीसी, सिस्टम बिजनेस ग्रुप, आसुस इंडिया ने बताया कि हमें खुशी है कि हम भारत में अपने रिटेल फुटप्रिंट बढ़ा रहे हैं। पंजाब हमारे लिए एक महत्वपूर्ण बाजार है,और चंडीगढ़ और लुधियाना में कंपनी के नए स्टोर का उद्घाटन, देश के विभिन्न क्षेत्रों में उपभोक्ताओं को सशक्त बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम होगा और यह उपभेक्ताओं को हमारे नए इनोवेशन के अनूठे अनुभव भी प्रदान करेगा। रणनीतिक खुदरा विस्तार की सोच के साथ, हम अपने यूजर्स के लिए और अधिक इंटरएक्शन और नए टचप्वाइंट बनाना जारी रखेंगे।

नए आउटलेट के साथ पंजाब में ब्रांड के कुल 8 रिटेल स्टोर्सहो गए हैं, जिनमें से 2 एईएस चंडीगढ़ में और चौथा स्टोर लुधियाना में हैं। उपभोक्ताओं को प्रीमियम अनुभव और सेवा प्रदान करने के लिए स्टोर में इनोवेटिव डेमो जोन बनाए गए हैं। वे उपभोक्ताओं को पीसी, डेस्कटॉप और एक्सेसरीज की विस्तृत रेंज में उपलब्ध सबसे एडवांस्ड और ब्रांड के कुछ नए गेमिंग एवं लाइफस्टाइल प्रोडक्ट्स का सीधा अनुभव देते हुए एक इंटरैक्टिव अनुभव हासिल करने की सुविधा प्रदान करेंगे।