भीलवाड़ा। भाजपा ओबीसी मोर्चा प्रदेश मंत्री सुरेंद्र सिंह पंवार ने शहर के राजकीय पशु चिकित्सालय मैं बीमार निराश्रित, नंदी, गायों एवं छोटे छोटे बछड़े को 151 किलो दलिए की लापसी खिलाकर अपना जन्मदिन मनाया। शहर में अलग-अलग जगह संचालित गौशाला में हरा चारा भिजवाया और संकल्प लिया कि इस भीषण गर्मी में कोई भी पशुधन चारे पानी से वंचित ना रहे। इसकी पूरी व्यवस्था की जाएगी, लक्ष्मण सिंह राठौड़, विरेंदर शर्मा, गो सेवक बहादुर सिंह, भैरू सिंहनाहरगढ़, विजेंद्र, पाल सिंह राठौड़, दीपेंद्र सिंह खारिया सहित अनेक लोग साथ थे ।
बीमार निराश्रित गोवंश को लापसी खिलाकर मनाया जन्मदिवस
www.daylife.page