प्रकाश चपलोत जैन
www.daylife.page
भीलवाड़ा। ग्रामीण विकास व पंचायत राज मंत्री रमेश चंद्र मीणा के भीलवाड़ा दौरे के दौरान बड़ी लापरवाही सामने आई। दरअसल मंत्री के काफिले में शामिल दो इनोवा कारों पर एक ही नंबर प्लेट लगी होने से भीलवाड़ा पुलिस के अधिकारी सकते में आ गये। जानकारी के अनुसार कैबिनेट मंत्री मीणा शुक्रवार को अपने एकदिवसीय दौरे के दौरान भीलवाड़ा आये थे। इसके बाद मीडिया से बातचीत के लिए अपने काफिले के साथ सर्किट हाउस पहुंचे जहां काफिले में शामिल दो इनोवा कार जिन पर एक ही नंबर (आरजे 14 टीडी 8964) अंकित था। इस नंबर पर जब मीडिया कर्मियों की नजर पड़ी तो मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारी सकते में आ गये। पुलिस अधिकारियों ने तुरन्त कार्यवाही करने की बजाय मामले में ढिलाई बरती, परिणाम स्वरूप इसी नम्बर की दुसरी इनोवा कार चालक मौके से अपनी गाड़ी को लेकर फरार हो गया।
ऐसे में मामला सोशल मीडिया पर आने के बाद अब भीलवाड़ा पुलिस के अधिकारी सर्किट हाउस में लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कार में सवार लोगों की पहचान कर रहे है। वही इस मामले जिला परिवहन अधिकारी डॉ. वीरेंद्र सिंह राठौड़ का कहना है कि गलत नंबर प्रदर्शित करने पर कार्यवाही का तो प्रावधान है साथ ही दो हजार तक का जुर्माना भी लगाया जा सकता है। अब सबसे बड़ा सवाल यह है की पंचायत राज विभाग के कार्यालय में अनुबंधित इनोवा कार अंगद सिंह निवासी गोपालपुरा, जयपुर के नाम पर रजिस्टर्ड है और उन्हीं के नंबर पर दूसरी इनोवा कार का भी संचालन किया जा रहा है। यह एक बहुत बड़ी लापरवाही है या अन्य किसी विशेष मकसद के चलते एक ही नंबर की दो कारों का संचालन किया जा रहा है। यह तो पुलिस की जांच के बाद ही साफ हो पाएगा। फिलहाल इस मामले में मंत्री मीणा और भीलवाड़ा पुलिस प्रशासन ने किसी भी प्रकार का बयान जारी नहीं किया है। कई बार फर्जी नंबरों पर चल रहे वाहनों का इस्तेमल अपराधों में भी किया जाता है।