www.daylife.page
जयपुर। हिंदू मुस्लिम एकता सामाजिक समिति द्वारा एक मीटिंग कर करौली सांप्रदायिक मामले में शांति व्यवस्था बनाने हेतु राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम का एक ज्ञापन जयपुर जिला कलेक्टर को दिया गया। ज्ञापन में साम्प्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने वालों के खिलाफ अविलम्ब कारवाही की जाये एवं जुलूस, धार्मिक यात्राएं, शोभा यात्राएं या अन्य आयोजनों पर भड़काऊ भाषण, नारेबाजी एवं धार्मिक रूप से किसी एक धर्म विशेष के लोगों को टारगेट कर की जाने वाली टिका टिप्पणियों पर रोक लगायी जाये। ताकि राजस्थान प्रदेश में पनप रहे ऐसे असमाजिक तत्वों पर लगाम लगायी जा सके।
हिंदू मुस्लिम एकता सामाजिक समिति ने ज्ञापन में यह जानकारी जयपुर कलेक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत तक प्रेषित की है।