पेयजल लाईन लीकेज होने से बदबूदार पानी की हो रही सप्लाई

बरडोटी मौहल्ला में नालियों का पानी पेयजल लाईन में घुसा

शैलेश माथुर की रिपोर्ट 

www.daylife.page 

सांभरझील (जयपुर)। यहां के वार्ड-23 स्थित बरडोटी मौहल्ला में करीब बीस दिनों से पेयजल लाईन के लीकेज होने के कारण नालियों का गंदा बदबूदार पानी मिक्स होकर लोगों के घरों में पहुंच रहा है, लेकिन इस प्रोब्लम को दूर करने के लिये ऐसा प्रतीत हो रहा है कि स्थानीय जलदाय विभाग लोगों के स्वास्थ्य के प्रति कतई गंभीर नजर नहीं है। एक तरफ भीषण गर्मी का दौर चरम पर है, ऐसे में दूषित पानी के सेवन से आमजन में जलजनित गंभीर बीमारी हाेने से इंकार नहीं किया जा सकता है। 

स्थानीय निवासी एडवोकेट जाकिर हुसैन व वार्ड पार्षद गौत्तम सिंघानिया की ओर से इस आशय की सूचना जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अभियन्ताओं को समय पर दी जा चुकी है, लेकिन कार्मिकों एवं अन्य संसाधनों का अभाव होना बताया जाकर पेयजल लाईन किस जगह से लीकेज है, इसका पता करना मुश्किल हो रहा है। लम्बे समय से समाधान नहीं होने के कारण आखिरकार खुद जाकिर हुसैन ने सरकार के पोर्टल पर इसकी शिकायत दर्ज करवायी तब कहीं जाकर बिना संसाधनों के इने गिने कार्मिक बुधवार शाम को पानी सप्लाई के दौरान चैक करने पहुंचे तथा उन्होंने भी मौहल्लेवासियों की इस समस्या को गंभीर माना तथा आगामी दो तीन रोज में वापस आकर किस जगह से पेयजल लाईन लीकेज है इसका पता कर ठीक करने का भरोसा दिलाकर लौट गये। यहां के लोग अब अपनी जेब का पैसा खर्च कर या तो निजी टेंकर मंगवाने का मजबूर है या फिर इधर उधर से कहीं से जुगाड़ कर अपना काम चला रहे है। यहां के लोगों का कहना है कि पानी में इतनी बदबू आती है कि न तो इसे पी सकते हैं और न ही इससे नहा सकते हैं।