पुलिस थाना का घेराव प्रदर्शन कर रहे लोगों पर पुलिस का लाठीचार्ज


आर.एन. पारीक की रिपोर्ट 

www.daylife.page    

घड़साना। नशे के सौदागरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर एडवोकेट विजय सिंह झोरड के नेतृत्व में पुलिस थाना का घेराव प्रदर्शन कर रहे आक्रोषित लोगों पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर विजय झोरड़ सहित एक दर्जन लोगों को हिरासत में ले लिया और रात में ही उन पर 307 में मुकदमा दर्ज भी कर लिया गया। मंगलवार को उच्च अधिकारियों के साथ समझौता वार्ता होने के बाद उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया। 

इससे पूर्व रात को हुई घटना मंडी में आग की तरह फैल गई और जनता पुलिस के मनमाने तानाशाही रवैये को लेकर विरोध में आकर्षित होकर पूर्व विधायक पवन दुग्गल, व्यापार मंडल के अध्यक्ष किशन सिंह दुग्गल, विधायक संतोष बावरी, सरपंच मोटन दास नायक, सरपंच संदीप सिंह ढिल्लों, हरि सांवरिया, नानक मिढ्ढा के साथ काफी संख्या में महिला व पुरुष दोषी पुलिस कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग में गिरफ्तार किए गए लोगों की रिहाई की मांग को लेकर पुलिस थाना में धरना लगाकर बैठ गए और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। धरना प्रदर्शन की सूचना पाकर एडिशनल एसपी बनवारी लाल मीणा, अनूपगढ़ सीओ जयदेव सियाग, नजदीकी चार थानों के थानाधिकारी व पुलिस जाब्ता आरएसी के साथ घड़साना पुलिस थाना में तैनात कर दिया गया। 

दोनों बार की वार्ता असफल हो गई तो प्रदर्शनकारियों ने 3:00 बजे बाद घड़साना मंडी बंद की घोषणा भी कर दी। सारी घटना की जानकारी उच्च अधिकारियों तक पहुंचा दी गई तो तीसरे दौर की वार्ता हुई, जिसमें पूर्व विधायक पवन दुग्गल, नानक चंद मिड्ढा, सरपंच मोटन दास नायक, सरपंच संदीप सिंह ढिल्लो, सहित कई लोग मौजूद रहे पुलिस प्रशासन की तरफ से एडिशनल एसपी बनवारी लाल मीणा अनूपगढ़ सीओ जयदीप सिहाग घड़साना थानाधिकारी मदन लाल बिश्नोई भी मौजूद रहे। एडिशनल एसपी बनवारी लाल मीणा द्वारा बताया कि रात्रि को ड्यूटी पर मौजूद डिओ एएसआई कमल मीणा व पुलिसकर्मी जगमोहन मीणा को एपीओ कर तुरंत प्रभाव से घड़साना पुलिस थाना से रिलीव कर दिया गया है। बाकी मामले की जांच एडिशनल एसपी बनवारी लाल मीणा खुद करेंगे। दोषी पाए जाने पर अन्य पुलिसकर्मियों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी इस आश्वासन के बाद धरना प्रदर्शन स्थगित कर दिया गया।