अनेक प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन, अम्बेडकर की जीवनी पर प्रकाश डाला
शैलेश माथुर की रिपोर्ट
www.daylife.page
सांभरझील (जयपुर)। डॉ.भीमराव अंबेडकर चेतना समिति, सांभर लेक के तत्वावधान में भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर साहेब की 131 वी जयंती समारोह आयोजित की गई, जिसमें सामान्य ज्ञान परीक्षा, निबंध, चित्रकला, पोस्टर, रंगोली, प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं को उत्तीर्ण करने वाले 30 प्रतिभाशाली छात्र छात्राओं को समिति के द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में बच्चों द्वारा देशभक्ति गीतों पर नृत्य लघु नाटिका एकल नृत्य सहित अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। तत्पश्चात डॉ.भीमराव अंबेडकर जनचेतना रैली निकाली गई, रैली को एसडीएम प्रकाशचन्द रैगर व पूर्व चेयरमैन कन्हैयालाल सकरवाल ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। रैली शिव वाटिका से तेजाजी चौक, माताजी का चबूतरा, छोटा बाजार, बड़ा बाजार, पुराना किला, नया बस स्टैंड, पांच बत्ती चौराहा, तेली दरवाजा, से होते हुए अंबेडकर भवन पर विसर्जित हुई रैली का अनेक जगह पर स्वागत किया गया एवं जलपान की व्यवस्था की गई।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपखंड अधिकारी प्रकाश चंद्र रेगर एवं अध्यक्षता समिति अध्यक्ष विनोद दुलारिया ने की एवं गत वर्ष में हुए कार्यों का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। समिति के संरक्षक प्राचार्य कैप्टन डॉ.ज्ञान प्रकाश दायमा ने आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत सत्कार किया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में चिकित्सा अधिकारी डॉ. महेश वर्मा, दरबार स्कूल प्रधानाचार्य टीकमचंद मालाकार, बालिका विद्यालय की प्रधानाचार्य उर्मिला वर्मा, अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी केसर मल वर्मा, उप कोषाधिकारी जगदीश नारोलिया, सांभर साल्ट वरिष्ठ प्रबंधक महेश पालिया, बीएसएफ निरीक्षक रवि सांभरिया, भंवरलाल इंदोलिया, पार्षद पति भंवरलाल बासीवाल, सत्यनारायण सांमरिया, मूलचंद बुनकर, मदनलाल चौहान, दुर्गा लाल चौहान, ब्रह्म प्रकाश तंबोलिया, दिनेश तंबोलिया, ताराचंद तवर, पार्षद बालूराम नोगिया उपस्थित रहे एवं समिति के सदस्य अभिलाष तंबोलिया, भंवरलाल बंसीवाल, राजेश कच्चावटिया, नंदकिशोर सांभरिया, भागचंद शुक्रिया, अरविंद वर्मा, दीनदयाल सबलानिया, दिनेश बंजारा, गिरधारी गेनोलिया, जितेंद्र दुलारिया, नानकराम गहनोंलिया, नाथूलाल चौहान, नाथूलाल बेरवाल, प्रताप चंद्र बासीवाल, रमेश बंसीवाल, विनोद संभरिया, प्रभु दयाल उज्जैनिया, आशीष खारर्डिया, पुखराज वर्मा, हरिओम दायमा, आदि कार्यक्रम में मौजूद रहे। इसी प्रकार नगर कांग्रेसाध्यक्ष सीपी व्यास के सानिध्य में महामंत्री राकेश कश्यप, पूर्व पार्षद नाथूलाल गट्टानी, अशोक पारीक, चन्द्रप्रकाश सैनी, अरविन्द महरडा, हितेश शर्मा, नजम उस्मानी, बाबू खां अगवान, राकेश परेवा सलामुद्दीन भाटी सहित अनेक ने बाब साहेब को श्रद्धासुमन अर्पित किये व लड्डुओं का वितरण किया।