हिन्दू नववर्ष समारोह में उमड़ा आस्था का सैलाब
शैलेश माथुर की रिपोर्ट
www.daylife.page
सांभरझील (जयपुर)। हिन्दू नववर्ष की पूर्व संध्या पर हिन्दू नववर्ष आयोजन समिति की ओर से दशहरा मैदान पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ संतो व अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन से किया गया ओर नन्हे बालक हार्दिक गोयल द्वारा केसियो पर राष्ट्रगीत बजाया गया, राष्ट्रगीत पर उपस्थित हजारों लोगो ने शांत मुद्रा मे खड़े होकर राष्ट्र के प्रति अपना सम्मान व्यक्त किया। उसके बाद दिल्ली के देव आर्ट ग्रुप ने धार्मिक राधा कृष्ण,भगवान शिव पर आधारित नृत्यों से माहौल उत्साह से भर दिया। स्थानीय स्कूलों के बच्चों द्वारा धार्मिक व देशभक्ति पर आधारित शानदार प्रस्तुतियां दी गई जिन्हें दर्शकों के खूब सराहा ओर बच्चों का उत्साहवर्धन किया, कार्यक्रम मे राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित जादूगर आर.पी सोनी द्वारा हैरतअंगेज जादू का प्रर्दशन किया गया उन्होंने अपने जादू से दर्शकों का मनोरंजन कर दिल जीत लिया।
कार्यक्रम मे ब्रह्माकुमारीज़ संस्था की ओर से व्यसन मुक्ति पर लघुनाटिका की गई जिसमे शराब तम्बाकू आदि नशीलें व्यसनों के प्रति लोगो को जागरूक किया जिसे लोगो ने खुब पंसद किया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चीफ एडिटर कुलदीप व्यास ने कहा कि यह हमारे लिये गर्व की बात है कि भारतीय संस्कृति की पहचान विश्व स्तर तक कायम है, लेकिन इसके लिये युवाओं को पाश्चात्य संस्कृति से दूर रहकर हमारे ऋषि, मुनियों द्वारा दिये गये संस्कारों को जीवन में आत्मसात करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि सनातन धर्म हमें सभी को साथ लेकर चलने का मार्ग बताता है, यानी हमें अाधुनिक युग में रहते हुये भी हमं अपने संस्कार नहीं छोड़ने चाहिये।
कार्यक्रम की अध्यक्षता नगरपालिका अध्यक्ष बालकिशन जांगिड़ द्वारा की गई। गोरतलब है कि समिति हिन्दू नववर्ष पर पिछले कुछ वर्षों से इस तरह के सफल आयोजन करती रही है ओर आमजन को भी नववर्ष के इस कार्यक्रम का बेसब्री से इंतजार रहता है एक स्कूल प्रागंण से शुरू हुआ यह आयोजन आज वृहद रुप ले चुका है ओर इसमे जन भागीदारी ओर उनकी सहभागिता ओर उत्साह निरतंर बढ़ता जा रहा है ओर यही कारण है कि इस बार यह आयोजन साभंर के सबसे बड़े दशहरा मैदान पर करना पड़ा जिसमे हजारों की संख्या मे जनसैलाब उमड पडा। कार्यक्रम की अंतिम कडी मे दिल्ली के देव आर्ट द्वारा शिव अघोरी का मंचन किया गया जो कि बेहद खूबसूरत शिव ओर अघोरी का नृत्य था जिसे जनता ने खुब पंसद किया ओर अंत मे समिति की ओर से शानदार आतिशबाजी रखी गई।
कार्यक्रम के संचालक ओर समिति के संयोजक ज्ञानप्रकाश दायमा ने अतिथियों व आमजन के का आभार व धन्यवाद दिया जिन्होंने इस कार्यक्रम को सफल बनाया। इस मौके जागेश्वर नवयुवक मण्डल के अध्यक्ष कृष्ण कुमार पारीक, नगर कांग्रेस महामंत्री राकेश कश्यप, राजकुमार टाक, रामजीलाल शर्मा, अनिल गट्टानी, विवेक शर्मा, राजू कयाल, देवेन्द्र कुमार भागर्व, मनीष सूंठवाल, हनुमान गुर्जर, प्रमाेदनारायण जोशी, किशनगोपाल शर्मा, द्वारकाप्रसाद सोनी, किरण बंजारा, नन्दकिशोर सांभरिया, हार्दिक नामा, समिति संयोजक डॉ. ज्ञानप्रकाश दायमा, अध्यक्ष बृजमोहन सोनी सहित अनेक गणमान्य लोगों की मौजूदगी रही।
सांभर में हिन्दू नववर्ष कार्यक्रम में मुख्य अतिथि का सममान करते समिति के पदाधिकारी। फोटो : सांभरझील-02.4.22