वित्त वर्ष 2022 में एसबीआई जनरल के जीडब्ल्यूपी में समग्र 11% की बढ़ोतरी हुई
www.daylife.page
मुंबई। भारत की प्रमुख सामान्य बीमा कंपनियों में से एक, एसबीआई जनरल इंश्योरेंस ने आज वित्त वर्ष 2021-22 के लिए अपने वित्तीय परिणामों की घोषणा की। कंपनी ने जीडब्ल्यूपी में 50% की वृद्धि के साथ स्वास्थ्य बीमा वर्ग में शानदार वृद्धि का प्रदर्शन किया। वहीं कंपनी की समग्र जीडब्ल्यूपी में 11% की वृद्धि दर्ज की गई।
वित्त वर्ष 2021-22 के लिए एसबीआई जनरल ने पिछले वित्त वर्ष के 8312 करोड़ रुपये की तुलना में 9260 करोड़ रुपये का कुल जीडब्ल्यूपी हासिल किया और अपनी 4.15% की बाजार हिस्सेदारी बनाए रखी। कंपनी ने वित्त वर्ष 2012 में 3.34 करोड़ से अधिक ग्राहकों के लिए अपनी सेवाओं का विस्तार करते हुए सालाना आधार पर स्थिर वृद्धि दर्ज की है, जो पिछले साल के मुकाबले 15.3% अधिक है। इसके अलावा, कंपनी के मोटर बीमा वर्ग के जीडब्ल्यूपी में 17% की बढ़ोतरी हुई है।
वित्त वर्ष 2021-22 में, एसबीआई जनरल ने अपनी मौजूदगी का विस्तार किया है और वितरण पहुंच को बैंकाश्योरेंस, ओईएम के साथ गठबंधन और डिजिटल एकीकरण के माध्यम से बढ़ाया है। कंपनी ने अपनी रणनीतिक साझेदारी में कुछ प्रमुख नाम जोड़े हैं, जिसमें बजाज फाइनेंस, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक, गूगल पे और उत्तरबंगा क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक शामिल हैं।
कंपनी के प्रदर्शन पर अपनी बात रखते हुए एसबीआई जनरल इंश्योरेंस के एमडी और सीईओ पी सी कांडपाल ने कहा, महामारी के साथ जारी चुनौतीपूर्ण माहौल के बावजूद, हमने विशेष रूप से स्वास्थ्य बीमा वर्ग में जीडब्ल्यूपी में महत्वपूर्ण वृद्धि दर्ज की है। मजबूत प्रदर्शन हमारी स्वास्थ्य बीमा पेशकश, ग्राहक सेवा और डिजिटल प्रस्ताव को दर्शाता है। रणनीतिक गठजोड़ के माध्यम से बीमा की पहुंच को मजबूत करने के हमारे दृष्टिकोण ने हमें ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों तक पहुंचने में सक्षम बनाया है। हम बीमा पहुंच को बढ़ाने के अपने प्रयास जारी रखेंगे।
वित्त वर्ष 2021-22 में, प्राकृतिक आपदा, कोविड और फसल बीमा नुकसान जैसी घटनाओं ने कंपनी के मुनाफे को प्रभावित किया है। हालांकि, कंपनी ने 1.85 का स्वस्थ सॉल्वेंसी रेशियो बनाए रखा है।