महेश्वरी समाज का परिचय पत्र अवलोकन का प्रथम बार हुआ आयोजन



प्रकाश चपलोत जैन 

www.daylife.page 

भीलवाड़ा। मेवाड़ माहेश्वरी मंडल मुंबई भीलवाड़ा के सहयोग से नागोरी गार्डन माहेश्वरी संपत्ति ट्रस्ट के भवन में युवक व युवतियों के बायोडाटा के आदान-प्रदान के अवलोकन का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ छितरमल सोनी, गजानन्द बजाज, रमेश राठी, सम्पत माहेश्वरी, श्रवण समदानी, श्याम सुंदर देवपुरा, अशोक चांडक, राधेश्याम अजमेरा, ओम प्रकाश मालू, कैलाश सामरिया, शंकर सोनी आदि द्वारा भगवान महेश  के माल्यापर्ण व दीप प्रज्जवलन करके किया गया।

संपत माहेश्वरी व श्रवण समदानी ने बताया कि पिछले तीन महीनों से बॉयोडाटा बैंक की स्थापना करके नियमित सेवा प्रदान की जा रही है। इस आयोजन में भीलवाडा जिले सहित उदयपुर, चित्तोड़, अजमेर, अहमदाबाद, दिल्ली से प्रत्याशी व उनके अभिभावक परिचयपत्र के अवलोकन कर लाभान्वित हुए। कार्यक्रम का संचालन रमेश राठी ने किया। कार्यक्रम में धन्यवाद एवं आभार संपत माहेश्वरी ने किया।