प्रकाश चपलोत जैन
www.daylife.page
भीलवाड़ा। अपने दो बच्चों के ओबीसी प्रमाण पत्र बनाने के लिये पिछले 07 माह से कलेक्ट्रेट बाबुओं के इर्द-गिर्द चक्कर काट रही पीड़ित महिला को जिला कलक्टर आशीष मोदी ने अपने कक्ष में बुलाकर उससे ओबीसी प्रमाण पत्र से संबंधित पुनः कागजात देखकर पूरी जानकारी प्राप्त की। और उसे संबंधित बाबुओं के पास भेज दिया। बाबुओं ने कागजात लेकर कहा कि आपके मोबाइल पर आपको सूचित कर दिया जायेगा। विदित रहे कि मंगलवार को ओबीसी प्रमाण पत्र के लिये 07 माह से कलेक्ट्रेट के चक्कर काटने को मजबूर की खबर छपने के बाद हरकत में आये प्रशासन ने महिला को बुलाया। उधर पीड़ित महिला प्रिया आसनानी ने बताया कि उसका पति ठेला चलाते है गरीब परिवार से है, प्रमाण पत्र नहीं बनने से पिछले एक वर्ष से दोनों बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे है। वही जिला कलक्टर आशीष मोदी ने बताया कि पीड़ित महिला आई थी उसके कागज देखे मैने संबंधित को भेज दियें है शीघ्र ही उचित कार्यवाही की जायेगी।