www.daylife.page
भीलवाडा। प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत जिले की सुवाणा पंचायत समिति क्षेत्र के मंगरोप, पातलियास एवं आमलीगढ ग्राम पंचायत में बनाए गए आवासों की जांच की मांग को लेकर बाबा रामदेव समता आंदोलन समिति के पदाधिकारियों ने प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजा है।
ज्ञापन में आरोप लगाया गया है कि सुवाणा पंचायत समिति क्षेत्र के आमली गढ, पातलियास एवं मंगरोप पंचायतो में ग्राम विकास अधिकारियों ने जरूरतमंद गरीब एवं कच्ची बस्तियों में निवास कर रहे वंचित वर्गो के लोगों के लिये आवासों का निर्माण न करवाकर प्रभावशाली एवं उच्च वर्ग के लोगों को फायदा पहुंचाया। साथ ही आवासों की सर्वे सूची में कांट छांट करने वाले कर्मचारियों के खिलाफ भी कडी कार्यवाही किये जाने की मांग की है।