आलोक बेनीवाल के जयपुर निवास पहुँच कर मनोहरपुरवासियों ने आभार जताया

मनोहरपुर को नगर पालिका बनाए जाने पर 

जाफ़र लोहानी      

www.daylife.page 

मनोहरपुर (जयपुर)।  लोकप्रिय जननायक लाडले विधायक आलोक बेनीवाल ने मनोहरपुरवासियों को होली पर नगर पालिका की सौगात दी है। इससे मनोहरपुरवासियों में काफी हर्ष है। इस पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का विधायक आलोक बेनीवाल ने आभार जताया और मनोहरपुर की जनता ने विधायक आलोक बेनीवाल का आभार जताया।

मनोहरपुर को नगरपालिका की सौगात देने से खुश ग्रामीण विधायक आलोक बेनीवाल के निवास जयपुर पहुंचकर ढोल नगाड़ों पर नाचते हुए आभार जताया। इस दौरान विधायक आलोक बेनीवाल का मनोहरवासियों ने साफा व माल्यार्पण कर सम्मान किया। इस दौरान समाजसेवी सविता बेनीवाल को शॉल ओढ़ाकर आभार प्रकट किया।

इस अवसर पर प्रधान श्रीमती मंजू शर्मा, नगर पालिका शाहपुरा चेयरमैन बंशीधर सैनी, जिला पार्षद प्रतिनिधि रामधन गुर्जर, पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि अशोक व्यास, पंचायत समिति सदस्य निजामुद्दीन कादरी, सरपँच प्रतिनिधि श्याम सुंदर प्रजापत, पँचायत समिति सदस्य ओमप्रकाश हरितवाल, उप सरपंच प्रतिनिधि कैलाश बेनीवाल, वार्ड पंच रामेश्वर प्रसाद बुनकर, हाजी रज्जाक पडियार, सुरेश कुमावत, सुरेन्द्र व्यास, पूर्व प. स.स. मनीष कुमावत, इस्लाम मंसूरी, व्यापार मण्डल अध्यक्ष महेंद्र गुर्जर, मोहन संतका, नवल बुटोल, सोनू मिश्रा, मालीराम गुर्जर, दीपक मालाकार, अजय बेनीवाल, मुकेश मीणा, सुरेश असवाल, राकेश असवाल, शिवदान मान, रामवतार यादव, पीसी सैनी, हेमंत चौधरी, राहुल प्रजापत, सुवालाल हल्कारा, बबलू चौधरी सहित कई लोग मौजूद रहे।