पढ़ाई के साथ बच्चों को संस्कारित करना भी जरूरी : सकरवाल

आपणी पाठशाला में नि:शुल्क पढ़ाई का क्रम जारी

www.daylife.page

सांभरझील (जयपुर)। कोरोना काल के दौरान खुद की पढ़ाई करने से वंचित हो रहे आसपास के बच्चों को बेहतर संस्कार दिये जाने के लिये आपणी पाठशाला के तहत नि:शुल्क पढाई के लिये शुरू की गयी व्यवस्था अब आसपास के अनेक बच्चों के लिये लाभदायक सिद्ध हो रही है। एक वर्ष की सफलतापूर्वक अवधि होने पर पूर्व चेयरमैन कन्हैयालाल सकरवाल, मनु पब्लिक स्कूल के अरिवन्द  मेहरड़ा, पार्षद प्रतिनिधि अभिलाष तम्बोलिया, राजनीति विश्लेषक जितेन्द्र मिश्रा की मौजूदगी में बच्चों के लिये समारोह आयोजित किया गया। संचालिका कृष्णा सकरवाल, निदेशक कैलाश सकरवाल ने बताया कि हमारा हमारा उद्ेश्य ऐसे बच्चों को शिक्षा के लिये प्रेरित करना है जो किसी न किसी वजह से इससे दूर रहते है, इससे समाज में एक सकारात्मक संदेश तो जाता ही है साथ ही बच्चों में अच्छे संस्कार भी पनपते है। 

इस मौके पर पूर्व चेयरमैन सकरवाल ने विचार व्यक्त करते हुये कहा कि इसके लिये सभी को आगे आकर ऐसी ही पहल और किये जाने की जरूरत है ताकि हमारा शिक्षा का स्तर और बढ सके। बताया गया कि जो बच्चे स्कूल में पढ़कर आते है और घर पर अपनी पढ़ायी सुचारू नहीं कर पाते है तो कक्षा एक से नवीं तक पढ़ने वाले बच्चों को प्रतिदिन ढाई घण्टे नि:शुल्क पढ़ाई करवायी जाती है साथ ही उन्हें देश के लिये अपना योगदान व बलिदान देने वाले महापुरूषों की जीवनी के बारे में भी बताया जाता है ताकि वे उनसे प्रेरणा लेकर आगे बढ़ सके। बच्चों की ओर से विचार व्यक्त भी किये गये तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां पेश की गयी। पूर्व पार्षद चन्द्रप्रकाश सैनी ने पचास से अधिक बच्चों के लिये पैन-कॉपी भेंट की गयी। कार्यक्रम में युवा समाजसेवी तरूण कुमार उपाध्याय ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज करायी।