सुवाणा प्रधान कक्ष का उद्घाटन किया राजस्व मंत्री ने

प्रकाश चपलोत जैन 

www.daylife.page 

भीलवाड़ा। सुवाणा पंचायत समिति मुख्यालय पर रविवार को राजस्व मंत्री एवं स्थानीय विधायक रामलाल जाट ने नवनिर्मित प्रधान कक्ष का फीता काटकर उद्घाटन किया। इस दौरान प्रधान फुलकंवर चुण्डावत, विकास अधिकारी अभिषेक शर्मा, पूर्व प्रधान भंवर लाल शर्मा, सुवाणा पूर्व सरपंच जीवराज जाट, गोवर्धन लाल शर्मा, गोपाल लाल बाजडोलिया, प्रधान पति चावण सिंह राजपूत सहित ग्रामीण उपस्थित थे।