ओम चौधरी ने दिया ईमानदारी का परिचय

जाफ़र लोहानी

www.daylife.page 

मनोहरपुर (जयपुर)। ओम चौधरी निदेशक व संस्थापक श्रीमती घोठी देवी डोड़वाड़िया वेलफ़ेयर सोसायटी राड़ावास ने खोया हुआ महिला का पर्स लौटाकर मानवता का परिचय दिया है।

आपको बता दे कि ओम चौधरी पंचायत के कार्य के लिए उपतहसील अमरसर जा रहे थे। इस दौरान मारखी व नायन के बीच रोड़ पर एक महिला हेंड पर्स पड़ा हुआ मिला। पर्स में महिला का कीमती सामान व आर्टिफिशियल ज्वैलरी थी। इस पर्स को चौधरी ने थाना अमरसर के सुपुर्द किया। सड़क पर गिरा हुआ सामान को पुलिस को देकर डोड़वाड़िया ने मानवता का परिचय दिया है।