नफरत और घृणा को बाहर निकाल कर प्रेम करो : मिश्रा

www.daylife.page

मनोहरपुर (जयपुर)। जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड मनोहरपुर के सहायक अभियंता दीपक मिश्रा ने कहा कि होली का अर्थ मेरी नज़र में होता है होली के अंग्रेजी शब्द के प्रथम शब्द एच फ़ॉर हेट यानी घृणा, ओ फ़ॉर आउट यानी बाहर, एल फ़ॉर लव यानी प्रेम, आई फ़ॉर इन यानी भीतर होली का अर्थ होता है नफरत और घृणा को बाहर निकालकर प्रेम करो, नफरत की होली का जलाओ प्रेम का रंग बरसाओ मस्ती में डूब जाओ हंसो और हंसाओ। मिश्रा ने यह शब्द ने होली स्नेह मिलन समारोह पर कहे। मिश्रा ने कहा कि होली का पर्व हमें दुर्भावना का अंत कर प्रेम और सद्भावना को बढ़ाने का संदेश देता है। 

जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड मनोहरपुर के कनिष्ठ अभियंता राकेश कुमावत ने कहा कि होली के एक माह पूर्व ही लोग ढप बजाना शुरू कर देते थे किसान और मजदूर अपने खेत खलिहान व दुकानों से हारे थके आकर ढप बजाकर मनोरंजन करते हुए अपनी थकान उतारते थे  एक पार्टी सवाल करती था और दूसरी पार्टी उसका जवाब देटी थी ये क्रम सम्पूर्ण रात्रि तक चलता था जीतने वाली पार्टी अपनी जीत की ख़ुशी का इज़हार करते हुए व ढप बजाते हुए अपने मोहल्ले तक जाती थी अब ये परम्परा खत्म सी होगई हैं। 

जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड मनोहरपुर के सहायक राजस्व अधिकारी कल्याण सहाय ने कहा कि होली के 1 महीने पूर्व से ही कबड्डी, सीतोलिया, खो-खो, रस्सी कूद आदि खेल खेला करते थे लेकिन अब वे खेल खेलना बंद हो गया है क्योंकि मोबाइल को आने की वजह से अब ये खेल भूल सा गए है। 

ऑल राजस्थान इलेक्ट्रिसिटी एंप्लाइज फेडरेशन के मीडिया प्रभारी अब्दुल अज़ीज़ लोहानी ने कहा कि होली, धुलण्डी व शबे बारात के अवसर पर पुलिस कर्मियों ने सुरक्षा व्यवस्थाओं को लेकर विशेष गंभीरता बरतती व साथ ही संवेदनशील स्थानों पर विशेष सतर्कता और हुड़दंग करने वालों व असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखी जिससे किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना नही घटी। लोहानी ने कहा कि आपसी प्रेम स्नेह व भाईचारे को बनाए रखें इसके बिना भारत देश तरक्की नहीं कर सकता  है। 

इस अवसर पर जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड मनोहरपुर के सहायक अभियंता कार्यालय के कार्यालय अधीक्षक रामकिशन मीणा, चेतन सेन, संतोष मेहरा, पूरणमल आर्य, ओम प्रकाश गुर्जर, हरिशंकर शर्मा, सुरेंद्र चौधरी, सोनम हरितवाल, खुशबू देवतवाल, जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड मनोहरपुर के प्रकाश चंद मोहनपुरिया, पूरणमल कुमावत, राम अवतार यादव, मोहनलाल जाट, राकेश जाट, हेमपाल पोसवाल, गिरधारी लाल यादव, गणेश राम रेगर, पप्पू राम गुर्जर, मुकेश कुमार नटवाडिया, करमचंद रेगर, सुभाष गुर्जर, जय सिंह गुर्जर, मनोज सैनी, बालूराम बनकर, नरेंद्र यादव, नरेंद्र वर्मा, जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड खोरा लाड़खानी के कर्मचारियों में शिव प्रकाश बुनकर, नाथूराम गुर्जर, नरेंद्र कुमार योगी, रमेश चंद गुर्जर, पवन कुमार शर्मा, विनोद कुमार हल दुनिया, रामकरण यादव, कुलदीप सैनी, केसर लाल बुनकर, नरेंद्र सिंह जाट, कम्प्यूटर कर्मी सुरेंद्र सैनी, रतन सैनी, एफ आर टी पार्टी के अमर सिंह, अशोक कुमार सैनी, राहुल कुमार, जीतू, हनीफ खान, विद्युत ग्रेड उप चोकी के ओम प्रकाश सैनी, पूर्व फ़ौजी जगदीश प्रसाद चोधरी, सुरेश सिंह (पावटा) आदि उपस्तिथ थे।