किशनगढ रेनवाल में दमकल के लिये विधायक निर्मल कुमावत ने आवाज उठायी

विधायक निर्मल कुमावत ने विधानसभा में अग्रिकाण्ड की निष्पक्ष जांच कराने की मांग रखी

शैलेश माथुर की रिपोर्ट 

www.daylife.page 

सांभरझील (जयपुर)। विधायक निर्मल कुमावत ने विधानसभा में सरकार की कार्यशैली पर प्रश्न चिंह खड़ा करते हुये वर्ष 2018-19 में पांचवे वित्त आयोग से दमकल के लिये 65 लाख रूपये की स्वीकृत होने के बावजूद नगरपालिका किशनगढ रेनवाल को दमकल आवण्टन नहीं होने पर नाराजगी जाहिर करते हुये प्रभावी तरीके से अपना पक्ष रखा। विधायक कुमावत ने बताया कि मैं खुद पिछले चार साल से मैं खुद व मेरे क्षेत्र के जनप्रतिनिधि इस काम के लिये बराबर चक्कर काट रहे है, जबकि विधायक कोटे से इसके लिये फण्ड भी काट लिया गया है। 

अभी विगत दिनों यहां पर भीषण अग्निकाण्ड हुआ लेकिन इंतजार करने के बाद भी दो घण्टे आग बुझाने के लिये दमकल उपलब्ध नहीं हो सकी। फुलेरा विधानसभा सबसे बड़ा नगरपालिका क्षेत्र होने के बावजूद आज तक सरकार की ओर से दमकल नहीं मिल पा रही है। इस मामले को लेकर 2020 में भी विधानसभा में इस मामले को लेकर प्रश्न उठाया था तो जवाब दिया गया कि जल्द ही आवण्टन कर दी जायेगी, इसके बाद गत वर्ष फिर विधानसभा में आवाज उठायी गयी तो जवाब मिला कि दमकल क्रय की जा रही हे, इस वर्ष भी मेरी तरफ से इसके लिये विधानसभा प्रश्न लगाया गया लेकिन संतोषजनक जवाब नहीं मिल पा रहा हे, यह सरकार की कैसी कार्यप्रणाली है। 

इसके अलावा विधायक कुमावत ने बताया कि किशनगढ रेनवाल में 17 तारीख को बहुत भीषण अग्निकाण्ड हुआ, जिसमें बजरंगलाल जांगिड़ के यहां संदिग्ध परिस्थितियों में करीब 60 लाख का कृषि से सम्बन्धित सामान जलकर नष्ट हो गया, व्यापारिक द्वेषता की वजह से किसी ने आग लगा दी है तो एक तो पुलिस उसकी निष्पक्ष जांच करें दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करें साथ ही व्यापारी को उचित मुआवजा भी सरकार की ओर से दिलवाया जाये।