पिंकसिटी प्रेस क्लब चुनाव में अध्यक्ष मुकेश मीणा व महासचिव रघुवीर जांगिड़ चुने गए


www.daylife.page

जयपुर। पिंकसिटी प्रेस क्लब चुनाव मतगणना परिणाम में अध्यक्ष मुकेश मीणा और महासचिव पद पर रघुवीर जांगिड़ विजयी रहे। अध्यक्ष मुकेश मीना 368 मत प्राप्त कर लगातार दूसरी बार विजयी रहे जबकि राधारमण को  अध्यक्ष पद के मुकाबले में 251 मत प्राप्त कर हार का सामना करना पड़ा। वहीँ महासचिव पद पर रघुवीर जांगिड़ 329 मत प्राप्त कर विजयी रहे। वहीँ महासचिव पद के मुकाबले में रामेन्द्र सोलंकी 318 मत प्राप्त कर अविजयी रहे। कोषाध्यक्ष पद पर राहुल गौतम 401, उपाध्यक्ष पंकज शर्मा 386, गिरिराज गुर्जर 326 मत प्राप्त कर चुनाव मुकाबले में विजयी घोषित किये गए। 

पिंकसिटी प्रेस क्लब कार्यकारिणी में राहुल भारद्वाज 402, विजेंद्र जायसवाल 393, संतोष कुमार शर्मा 358, पुष्पेंद्र सिंह राजावत 354, अनिता शर्मा 341, महेश पारीक 334, जितेश शर्मा 331, दिनेश कुमार शर्मा 327, नमोनारायण अवस्थी 319 एवं विकास आर्य 225 मत प्राप्त कर कार्यकारिणी की नई टीम में शामिल हुए।