शालू चौधरी ने नीट परीक्षा पास की

जाफ़र लोहानी

www.daylife.page 

मनोहरपुर (जयपुर)। शालू चौधरी पुत्री बनवारी लाल चौधरी ने प्रथम प्रयास में ही नीट की परीक्षा पास करली हैं इससे हनुतपुरा में ख़ुशी की लहर दौड़ गई हैं। लाइनमेन रामपाल काका ने बताया कि लड़कियां शिक्षित होने के बाद पीहर व ससुराल को संवारती हैं। 

शालू  चौधरी के 604 अंक आने पर खोरा लड़खानी के सरपंच ईश्वर प्रसाद जाट, 33 /11 विद्युत ग्रेड उप चौकी खोरा लाड़खानी के ग्रेड इंचार्ज तेजाराम जाट, साधु राम जाट, महादेव प्रसाद जाट, राम सिंह जाट, मजदूर नेता अब्दुल अज़ीज़ लोहानी, डॉ. राजपाल अर्जुन लाल हीरा लाल कल्याण सहाय अध्यापक आदि ने खुशी जाहिर करते हुए शालू को बधाइयां दी हैं। समाज सेवी अर्जुन लाल, हीरा लाल, कल्याण सहाय अध्यापक व लाइनमेन रामपाल चौधरी की पौत्री रिशिका चौधरी (शालू)  को राजकीय मेडिकल कॉलेज मिजोरम मिलने पर कस्बेवासियों ने हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।