www.daylife.page
बल्लभगढ़। आगामी 22 मार्च 2022 को विश्व जल दिवस के अवसर पर बल्लभगढ़ के मलेरणा रोड स्थित बालाजी कालेज आफ एजूकेशन के डा.एस.एन.सुब्बाराव सभागार में जल सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। सम्मेलन के आयोजक शिक्षाविद, विश्व जल परिषद के सदस्य व हरियाणा में तालाबों के पुनर्जीवन योजना के प्रणेता डा. जगदीश चौधरी के अनुसार इस सम्मेलन में प्रख्यात पर्यावरणविद, नदी मामलों के जानकार एवं श्री सरस्वती हैरिटेज फाउण्डेशन, मुंबई के अध्यक्ष जगदीश गांधी, हिमालयी पर्यावरण अध्ययन संस्थान, उत्तरकाशी के अध्यक्ष पर्यावरणविद सुरेश भाई, ग्राम विकास संस्थान, जयपुर के अध्यक्ष व अपने प्रयासों से पानी के मामले में 54 से अधिक गांवों की तकदीर बदलने वाले पर्यावरणविद लक्ष्मण सिंह लापोडिया, प्रख्यात मृदा विशेषज्ञ एवं पूर्व आई एफ एस बी.एम. एस.राठौर ( भोपाल), डा. अनुभा पुंढीर एवं केसर सिंह ( देहरादून ), यमुना नदी के संरक्षण व उद्धार हेतु अपना जीवन समर्पित करने वाले दिल्ली के अशोक उपाध्याय, श्रीमती रागिनी रंजन ( पटना ), शेखा झील के उद्धारक पर्यावरणविद सुबोध नंदन शर्मा एवं वृक्षों के संरक्षण के लिए विख्यात श्रीमती शांति सिंह ( अलीगढ़) एवं संजय राणा ( बागपत) आदि पर्यावरण विशेषज्ञ सहभागिता कर रहे हैं।
डा.जगदीश चौधरी ने सभी पर्यावरण प्रेमियों से इस सम्मेलन में भाग लेने की अपील की है ताकि देश के पर्यावरण व जल विषयक मामलों के विशेषज्ञों के विचारों से लाभ लें और पर्यावरण व जल संरक्षण की दिशा में अपना महती योगदान दें।