जिला प्रशासन के हाथ पांव फुले
प्रकाश चपलोत जैन की रिपोर्ट
www.daylife.page
भीलवाड़ा। राजस्व मंत्री रामलाल जाट के विधानसभा क्षेत्र मांडल में स्थित वर्षो पुराने भगवान देवनारायण के मन्दिर पर प्रशासन द्वारा लगाये गये ताले को खोलने की मांग को लेकर सोमवार को चार हजार से अधिक की संख्या में हिन्दु समाज के लोगो ने माण्डल कस्बे से पैदल रैली निकालकर 13 किलोमीटर दुर भीलवाड़ा जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय के समीप पहुंचे। भीड को देखकर एक बार तो जिला प्रशासन के हाथ पांव फुल गयें। मगर प्रशासन की सूझ-बूझ से भीड उग्र नही हो पाई। बाद में भीड़ का नेतृत्व कर रहे हिन्दू समाज के नेताओं ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम जिला कलक्टर आशीष मोदी को ज्ञापन सौंपा। जानकारी के अनुसार मांडल कस्बे में एक विवादित धर्मस्थल पर पिछले 45 सालों से प्रशासन ने ताला लगा रखा है। मगर विगत दिनों गोपाल सिंह गुर्जर नामक युवक ने विवादित धर्मस्थल का ताला खोलकर वीडियो वायरल कर दिया। जिसको लेकर मांडल कस्बे में समुदाय विशेष के लोगों ने आपत्ति जताते हुए जुलूस निकाला और आपत्तिजनक नारेबाजी की। इससे आक्रोशित हिन्दू समाज के लोगों ने रविवार को स्वैच्छिक मांडल कस्बे को बंद रखा। सोमवार को मांडल कस्बे स्थित तेजाजी चौक में सैकड़ों की संख्या में लोगों ने एकत्रित होकर रैली निकालकर कलक्टर को ज्ञापन देने का निर्णय लिया। देखते ही देखते दोपहर तक ढाई से तीन हजार तक के बीच भीड जुट गई। भीड रैली के रूप में 13 किलोमीटर पैदल चलकर भीलवाड़ा कलेक्ट्रेट पहुंची। इस बीच भीड को देखकर लोगो को हुजुम उमड पडा। कलेक्ट्रेट पहुंचने तक भीड चार हजार से अधिक पहुंच गई। बताया जाता है कि विवादित धर्मस्थल भगवान देवनारायण का मंदिर है। जिसका निर्माण संवत 1555 में गुर्जर समाज के पंचों ने करवाया था। जिसका रिकार्ड बडवा जी की पोथी में भी दर्ज है। वही दुसरी और मुस्लिम समुदाय द्वारा उक्त धर्म स्थल को अपना बताते हुए उसे तलिया मीठू शाह फकीर नाम का होना बताया गया। ज्ञापन में मांग की गई है कि देवनारायण मन्दिर को स्थाई रूप से दर्शनार्थियों के लिये खोला जायें। इस प्रकरण से जुड़े युवाओं पर दर्ज मामले हटाये जायें। जब्त वाहनों को छोड़ा जायें। 11 मार्च को सांप्रदायिक भावना भडकाने के उद्देश्य से समाज विशेष के युवकों द्वारा की गई नारेबाजी में शामिल युवाओं को गिरफ्तार किया जाये शामिल है। साथ ही चेतावनी दी गई है कि समाधान नहीं निकला तो आंदोलन उग्र किया जायेगा।