भीलवाडा। सेठ मुरलीधर मानसिंहका राजकीय कन्या महाविद्यालय की छात्राओं में रचनात्मक गतिविधियों को प्रोत्साहित करने के लिये महाविद्यालय की महिला प्रकोष्ठ इकाई द्वारा अनुपयोगी से उपयोगी वस्तु बनाना तथा सलाद सज्जा प्रतियोगिता आयोजित की गई।
प्राचार्य प्रो. बीना सक्सेना ने बताया कि अनुपयोगी से उपयोगी वस्तु बनाना प्रतियोगिता में दिव्या सोनी प्रथम, आस्था सोनी द्वितीय और आयुषी छापरवाल एवं मुस्कान तृतीय स्थान पर रही। सलाद सज्जा प्रतियोगिता में भावना कोली प्रथम, आशफा परवीन द्वितीय और अंकिता राणावत एवं नेमते उजमा तृतीय स्थान पर रही। संपूर्ण कार्यक्रम में समिति सदस्य डॉ. अर्चना खण्डेलवाल और श्रीमती रेखा चावला का सहयोग रहा। महिला प्रकोष्ठ प्रभारी श्रीमती सुनीता भार्गव ने कार्यक्रम का संयोजन एवं संचालन किया।