बाल विवाह की रोकथाम में महिला कार्यकर्ता भूमिका निभाएं : ओम प्रभा

www.daylife.page

भीलवाड़ा। देश और प्रदेश में बाल विवाह होने के कारण शिशु और मातृ मृत्यु दर होती है, उसका मुख्य कारण बाल विवाह है। इस कुप्रथा को रोकने में महिला कार्यकर्ता अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं, जिससे इस कुप्रथा को रोका जा सके। यह बात आज शुक्रवार को सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के क्षेत्रीय लोक संपर्क ब्यूरो, उदयपुर द्वारा आयोजित नया भारत संकल्पित भारत सशक्त भारत मल्टीमीडिया प्रदर्शनी के दूसरे दिन मुख्य अतिथि के रुप में बोलते हुए भीलवाड़ा की उपखंड अधिकारी ओम प्रभा ने कही। 

प्रदर्शनी में सीएमएचओ. डॉ. मुश्ताक खान, महिला एवं बाल विकास विभाग एवं महिला एवं अधिकारिता विभाग के  उपनिदेशक नगेंद्र तोलंबिया, अटल बीमित योजना के लाभार्थियों को 22,82,000 से अधिक का भुगतान - सामाजिक सुरक्षा अधिकारी कर्मचारी राज्य बीमा निगम के सामाजिक सुरक्षा अधिकारी आरएस पोरवाल, प्रधानाचार्य श्रीमती आशा लड्ढा,सुवाणा पंचायत समिति के विकास अधिकारी अभिषेक शर्मा, ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन विशेषज्ञ शक्ति सिंह राणावत, महिला बाल विकास विभाग की महिला पर्यवेक्षक श्रीमती गंगा खींची,कृषि विभाग के सहायक कृषि अधिकारी अब्दुल अंसारी कृषि पर्यवेक्षक सीमा साह, ने भी संबोधित किया। इस अवसर उपरोक्त सभी विषयों पर मौखिक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित की गई। सभी विजेताओं को विभाग की तरफ से पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।