जिला स्तरीय विवाद व शिकायत निवारण समिति की बैठक आयोजित

प्रकाश चपलोत जैन

www.daylife.page

भीलवाड़ा। जिला कलक्टर आशीष मोदी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय विवाद एवं शिकायत निवारण समिति की बैठक आयोजित हुई। जिसमें जिला स्तरीय इन्वेस्टमेंट समिट के दौरान हुए एमओयू एवं एलओआई के जल्द क्रियान्वयन करने पर चर्चा की गई। कलक्टर मोदी ने इंडस्ट्री एसोसिएशन के प्रतिनिधियों एवं इन्वेस्टमेंट समिट के दौरान हुए एमओयू व एलओआई से जुड़ी समस्याओं की जानकारी ली। 

इस दौरान जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक राहुल देव सिंह, एडीएम (प्रशासन) राजेश गोयल, रीको के वरिष्ठ उप महाप्रबंधक पीआर मीणा, मेवाड़ चेंबर ऑफ कॉमर्स, सिंथेटिक वीविंग मिल्स, भीलवाड़ा टैक्सटाइल ट्रेड फेडरेशन व लघु उद्योग भारती एसोसिएशन के प्रतिनिधिगण सहित संबधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।