रिपोर्ट : प्रकाश चपलोत जैन
www.daylife.page
भीलवाड़ा। भारत विकास परिषद महाराणा प्रताप शाखा एवं श्री हनुमान मित्र मंडल के संयुक्त तत्वाधान में झूलेलाल मंदिर शाम की सब्जी मंडी परिसर में अरिहंत हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर की टीम के सहयोग से रक्तदान शिविर रखा गया। जिसमें 104 युनिट रक्त का संग्रहण किया गया। शाखा रक्तदान प्रभारी हरीश काकानी एवं नवीन झंवर ने बताया कि इस अवसर पर पारसमल बोहरा, शिवम प्रहलाद का, मुकेश लाठी, महेश जाजू, किशोर गौतम, योगेंद्र शर्मा, लक्ष्मी लाल शर्मा, धर्मवीर पुनिया, राजेंद्र शेखावत, राजवीर गुर्जर, दीपक शमार्, सिद्धार्थ गौतम, पंकज अग्रवाल, जुगल सोमानी, राजेश बंसल, गोविंद राठी, तनुज देवान, हेमंत दास, कमल, अनूप विजयवर्गीय सहित कई उपस्थित थें। कमलेश प्रजापत ने जन्मदिन के उपलक्ष में 40 वीं बार रक्तदान दिया।