www.daylife.page
भीलवाड़ा। सुवाणा कस्बे में पिछले कुछ महिनों से कृषि भूमि पर गैर कानूनी एवं नियमों को ताक में रखकर कुछ भूमाफियाओ द्वारा निजी काॅलोनिया विकसित की जा रही है। जिसको रूकवाने की मांग को लेकर ग्राम पंचायत ने उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार, थानाधिकारी सदर एवं पंचायत समिति के विकास अधिकारी को पत्र लिखा है। ग्राम पंचायत सुवाणा के सरपंच अमित कुमार चोधरी ने बताया कि सुवाणा कस्बे के हलेड़ ग्राम जाने वाले रास्ते पर आराजी संख्या 3975 व 3976 पर कुछ भूमाफियाओ एवं भू दलालों द्वारा नियमों को ताक में रखकर कृषि भूमि पर अवैध काॅलोनिया काट कर अपराधिक एवं समुदाय विशेष के लोगो को बसाया जा रहा है।
जिससे भविष्य में कभी भी सामुदायिक झगडे होने की संभावना है। जिसको लेकर गांव के जगदीश प्रसाद जाट, रामप्रसाद भंवर जाट, नानूराम मोती लाल रेगर, पप्पू जमना जाट, गोपी सुखा जाट व जमना भूणेश बलाई ने लिखित में ग्राम पंचायत को शिकायत की। चोधरी ने यह भी बताया कि ग्राम पंचायत की 05 जनवरी को हुई साधारण सभा की बैठक के दौरान वार्ड पंचों ने सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया। जिसके अनुसार सुवाणा एवं ईरास गांव स्थित कृषि भूमि में बिना किसी सक्षम स्वीकृति एवं किस्म परिवर्तन किये बिना आवासीय कॉलोनी का निर्माण नही किया जाये अन्यथा धारा 177 के तहत ग्राम पंचायत द्वारा कार्यवाही की जायेगी। वही उपखण्ड अधिकारी द्वारा कार्यवाही नहीं करने से ग्रामीणों में आक्रोश फैलता जा रहा है। जो कभी भी सांप्रदायिक घटना का रूप ले सकता है।