भीलवाड़ा। सिंधु महिला समिति से जुडी महिलाओ ने सिंधुनगर स्थित झूलेलाल मंदिर में समाज की जरूरतमंद महिलाओं को खजूर, लाई, बिस्कुट, मास्क, सैनेटाईजर व चप्पलें आदि का निःशुल्क वितरण किया। इस दौरान अध्यक्षा कौशल्या राजानी, चित्रा बदलानी, कविता लोहानी, सुनीता हेमराजानी, कोमल मोटवानी, कोमल बत्रा, भावना रूपचंदानी, निर्मला रामचंदानी, हेमा केसवानी, जया केसवानी, प्रीति झूर्रानी, भारती दरियानी सहित कई महिलाए उपस्थित थी।
गरीबों को खाद्य सामग्री, मास्क, सैनेटाईजर, चप्पलें वितरित
www.daylife.page