स्वर्णकार समाज समिति के सीकड़ अध्यक्ष निर्वाचित

प्रकाश चपलोत जैन 

www.daylife.page 

भीलवाड़ा। श्री मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज समिति के हुए चुनावो में सर्वसम्मति से जसवन्त सीकड़ पुत्र शोभालाल सीकड़ को भीलवाड़ा अध्यक्ष पद पर र्निविरोध निर्वाचित घोषित किया गया है। यह जानकारी मुख्य निर्वाचन अधिकारी गौरीशंकर ददोलिया ने दी। 

इस दौरान मीठुलाल जंगवाल, रतनलाल कड़ेल, माधुलाल डसाणिया, बालूलाल, लादुलाल डसाणिया, विष्णु कुमार बैनाथिया, सत्यनारायण डसाणिया, कैलाशचन्द्र बैनाथिया, मन्नालाल भरावा, कंवर लाल खजवाणिया, दिलीप डसाणिया, गोपाल लाल टांक, लखन खान्दला सह निर्वाचन अधिकारी कैलाशचन्द्र सोनालिया, सदस्य सुरेशचन्द्र सोनालिया, शिवनारायण जंगवाल एवं हीरा लाल डसाणिया सहित कई उपस्थित थे।