विकास कार्यों के उपलक्ष में वरिष्ठ नेता विद्याधर सिंह चौधरी का अभिनन्दन

शैलेश माथुर की रिपोर्ट 

www.daylife.page 

सांभरझील (जयपुर)। यहां वार्ड-25 के पार्षद वकार युनूस की ओर से नगरपालिका प्रशासन के माध्यम से करवाये गये अनेक विकास कार्यों की उपलब्धि पर दरगाह के पीछे स्थित चौक पर पूर्व सांसद स्वर्गीय हरिसिंह के पुत्र व फुलेरा विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ नेता विद्याधर सिंह चौधरी का जोरदार अभिनन्दन किया गया। राजस्थानी परम्परा के अनुसार उनके साफा बांध गया तथा माल्यापर्ण कर क्षेत्र में उनके प्रसासों से करवाये गये विकास कार्यों को लेकर उनका शुक्रिया अदा किया गया। 

समारोह का मंच संचालन अंजुमन कमेटी के पूर्व सदर अब्दुल हमीद कादिर ने किया जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता चेयरमैन बालकिशन जांगिड़ ने की। इस मौके पर वाईस चेयरमै नवलकिशोर सोनी, जिला परिषद सदस्य महेन्द्र नील, एडवोकेट शेख शमीमुलहक, अंजुमन कमेटी के सदर नदीम अहमद कुरेशी, दरगाह खादिम अलताफ अहमद, ब्लाॅक अध्यक्ष राकेश परिहार, पार्षद शकील अहमद, पार्षद सलीम मोहम्मद, पार्षद बालूराम नाेगिया, पूर्व पार्षद अशोक पारीक, राकेश कश्यप, सेवादल पदाधिकारी सोमेश अजमेरा सहित अनेक की मौजूदगी रही।