मोटर दुर्घटना क्लेम के निस्तारण के लिये वकीलों से चर्चा

एडीजे बृजेश कुमार ने ली बैठक

शैलेश माथुर की रिपोर्ट 

www.daylife.page 

सांभरझील (जयपुर)। यहां आगामी माह में आयोजित होने वाली प्रथम राष्ट्रीय लोक अदालत में विभिन्न प्रकृति के विचाराधीन दावों के अधिक से अधिक राजीनामा के जरिये निस्तारण करवा कर पक्षकारों को लाभान्वित किये जाने व अदालतों पर बढ़ते मुकदमों का बोझ कम करने के उद्देश्य से लगातार बैठकें करने का सिलसिला जारी है। 

इसी क्रम में बुधवार को राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष हरेन्द्र सिंह के निर्देशानुसार अपर जिला एवं सैशन न्यायाधीश व तालुका विधिक सेवा समिति के अध्यक्ष बृजेश कुमार शर्मा की ओर से सांभर बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों व सदस्य वकीलों के बीच बैठक का आयोजन कर मोटर एक्सिडेण्टल क्लेम के विचाराधीन मामलों का निस्तारण करने के लिये खास चर्चा की गयी तथा प्रथम राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल क्रियान्वयन के लिये वकीलों की भागीदारी सुनिश्चित किये जाने के लिए अनुरोध किया। इस अवसर पर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष दीपेन्द्र सिंह खंगारोत, पूर्व अध्यक्ष शेख शमीमुलहक, पूर्व सचिव वीरेन्द्र सिंह शेखावत, अधिवक्ता राहुल वीर गुर्जर, शोहरत अली, यासिन मोहम्मद, निशान्त शर्मा, रतनलाल चौधरी, वैणीगोपाल बागड़ा, नितेश जांगिड़ सहित अनेक वकील मौजूद रहे।