युवाओं ने विभिन्न समस्या समाधान के लिए विधायक को सौंपा ज्ञापन

जाफ़र लोहानी

www.daylife.page 

मनोहरपुर (जयपुर)। बिदारा ग्राम पंचायत के समाजसेवी पूरणमल बुनकर, वार्डपंच सीएम अटल के नेतृत्व में सोमवार को शाहपुरा विधायक आलोक बेनीवाल को ज्ञापन देकर राजपुरा गांव के रा.बा.उ.प्राथमिक, रा.उ.प्रा.विद्यालय व प्राथमिक विद्यालय, देवा की ढाणी को क्रमोन्नत कराने, राजपुरा के शिव मंदिर परिसर की चारदीवारी निर्माण, राजपुरा में अनुसूचित जाति वर्ग के लिए सामुदायिक भवन बनवाये जाने की मांग की है। इस दौरान भवानी सिंह, नाथूलाल जाजोरिया, हरीश कुमार अटल, राहुल अटल,सुरज जाजोरिया आदि यूवा उपस्थित रहे।