राजस्थान ने खो दिया एक होनहार सुपुत्र विक्रम चौधरी

www.daylife.page 

जयपुर। बहती हवा सा था वो... थ्री इडियट फिल्म का यह गीत जोधपुर के प्रसिद्ध फोटोग्राफर, विक्रम चौधरी के लिए सर्वथा उपयुक्त था। हाल ही में राजस्थान स्टूडियो से सलाहकार के तौर पर जुडे़,विक्रम चौधरी की सड़क दुर्घटना के बाद एम्स जोधपुर में ईलाज के दौरान शुक्रवार, 18 फरवरी को असामयिक मृत्यु हो गई। राजस्थान स्टूडियो के फाउंडर एवं सीईओ, श्रीकार्तिक गग्गर ने बताया कि रंगबिरंगे राजस्थानी ग्रामीण परिवेश के जीवन्त परिदृश्य को सोशल मीडिया पर अत्यंत रोचक तरीके से प्रस्तुत करके शेयर कर विक्रम ने सभी के दिलों को जीत लिया था। 

इन्स्टाग्राम पर 40 हजार से अधिक फॉलोअर के साथ @VIPbadla अकाउंट के जरिए थार डेजर्ट की रूरल लाईफ स्टाईल, रिलिजन, कल्चर, नेचर और वाइब्रंट कलरर्स को क्रियेटिव तरीके से पेश कर राजथान के टूरिज्म सेक्टर को प्रमोट करने में विक्रम का कोई सानी नहीं था। कार्तिक ने आगे कहा कि उनकी आकस्मिक मृत्यु राजस्थान के पर्यटन क्षेत्र के लिए एक अपूरणीय क्षति है। ‘यथा दृष्टि तथा सृष्टि‘ अवधारणा में विश्वास रखने वाले विक्रम का मिलनसार व्यक्तित्व और जिंदादिली सदैव उनकी याद दिलाती रहेगी। (PR)