बच्चों को फल व मिठाई वितरित

जाफ़र लोहानी

www.daylife.page 

मनोहरपुर जयपुर)। राड़ावास की राजकीय बालिका माध्यमिक विद्यालय में ओम चौधरी संस्थापक व निदेशक श्रीमती घोठी देवी डोड़वाड़िया वेलफ़ेयर सोसायटी राड़ावास,सुरेश मीणा वार्ड पंच, जसवंत सिंह वार्ड पंच प्रतिनिधि,रमेश रजवानिया आदि भामाशाहों की ओर से विद्यालय के छात्र छात्राओं को फल व मिठाई वितरित किए गए। 

ओम चौधरी ने कहा कि बच्चे भगवान का रूप होते हैं। जब मैं इनको देखता हूं तो मुझे मेरा बच्चपन याद आता हैं।इसलिए बच्चों के साथ समय बिताना अच्छा लगता हैं। ये देश का भविष्य हैं। इन्हें संजोकर रखना चाहिए। संस्था प्रधान श्रीमती मंजू मीणा ने भामाशाहों के सहयोग की सराहना की एवं आभार व्यक्त किया।

इस दौरान स्कूल स्टाफ़ विनीता शर्मा, सरोज धाभाई, राजेंद्र कुमार सैनी, रामेश्वर प्रसाद रैगर, सुरेश कुमार, कोश्लिया स्वामी, अंजु तंवर, सरोज हरसोलिया, शोभा शर्मा, रामसिंह यादव, नृसिंह चौधरी,गोपाल कलवानिया व कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।