www.daylife.page
सांभरझील (जयपुर)। प्रशासन शहरों के संग अभियान के दौरान आमजन व सरकारी कार्यालयों को उनके भवनों का नियमानुसार पट्टा दिये जाने के आदेशों के अनुसरण में शुक्रवार को सांभर की पुलिस उपाधीक्षक सुश्री लक्ष्मी सुथार को डिप्टी ऑफिस के भवन का पट्टा सौंपा गया। इस मौके पर नगरपालिका के अधिशाषी अधिकारी शिवराज कृष्णा, चेयरमैन बालकिशन जांगिड़, नगर कांग्रेस महामंत्री व पूर्व पार्षद नाथूलाल गट्टानी, सहायक अभियन्ता रवि कुमार कुमावत, पार्षद पति टीकमचन्द कुमावत की मौजूदगी रही। ईओ शिवराज कृष्णा ने बताया कि जिन सरकारी भवनों के उनके कार्यालय में पट्टा चाहने हेतु आवेदन किया हुआ है उनको भी नियमानुसार 99 वर्षीय लीज का पट्टा प्रदान किया जायेगा, कोई भी विभाग उनके कार्यालय से सरकार की ओर से जारी दिशा निर्देशों के अनुसार पट्टा प्राप्त करने हेतु आवेदन पत्रावली पेश कर सकता है।