www.daylife.page
भीलवाड़ा। भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के क्षेत्रीय लोक संपर्क ब्यूरो,उदयपुर द्वारा नया भारत, संकल्पित भारत, सशक्त भारत पर सेठ मुरलीधर मानसिंहका राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय भीलवाडा के मैत्रीय सभागार में 12 फरवरी तक आयोजित तीन दिवसीय मल्टीमीडिया प्रदर्शनी का उदघाटन जिला प्रमुख बरजी देवी भील, नगर परिषद सभापति राकेश पाठक एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेश गोयल ने किया।
क्षेत्रीय लोक संपर्क ब्यूरो, उदयपुर के सहायक निदेशक रामेश्वर लाल मीणा ने बताया कि प्रदर्शनी के माध्यम से प्रदर्शनी में 09 जोन बनायें गयें है प्रदर्शनी के दौरान आयोजित सत्र में सुकन्या समृद्धि योजना पर डाक अधीक्षक गोविन्द वैष्णव, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, जनधन योजना सहित अन्य योजनाओं पर अग्रणी जिला प्रबंधक सोरज सिंह मीणा, महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी अधिनियम एवं प्रधानमंत्री आवास योजना पर आईसी समन्वयक मनरेगा की किरण शर्मा ने प्रकाश डाला।
इस अवसर पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. शिल्पा सिंह, कर्मचारी राज्य बीमा निगम के मैनेजर मैनेजर आर एस पोरवाल, स्वच्छ भारत मिशन जिला समन्वयक दिनेश चैधरी, ब्लॉक समन्वयक आशा जाट, वित्तीय साक्षरता सलाहकार ओमप्रकाश सोमानी, सहायक अधीक्षक डाकघर रमेश चंद मीणा, दूरसंचार विभाग के सहायक निदेशक भेरूलाल महात्मा, अमरेंद्र कुमार मिश्र प्रवर्तन अधिकारी रसद विभाग, सामाजिक सुरक्षा अधिकारी गौरव सारस्वत, ब्लॉक समन्वयक जितेंद्र सिंह राजपूत एन वाई के, सहायक कृषि अधिकारी अब्दुल सलीम अंसारी, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के जिला परियोजना अधिकारी अमृतलाल खटीक, जिला प्रबंधक महावीर सिंह खिडीया, महिला पर्यवेक्षक स्नेहलता पारीक, यास्मीन पठान कथा गंगा खींची स्वास्थ्य विभाग सहित अनेक विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।