जयपुर हैरिटेज निगम को मिले स्मार्ट सफाई वाहन




www.daylife.page

जयपुर।  नगर निगम जयपुर हैरिटेज को मिली दो नई क्लीन मोबाइल मशीन जो की ट्रक के सहारे शहर की मुख्य मार्गों पर सफाई का काम रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक किया करेंगी। जयपुर के स्मार्टसिटी की और बढ़ते कदम में यह सफाई व्यस्थित रूप से रात्रि के समय सफाई कर सुबह से ही शहरवासियों को साफ सुथरा शहर प्रदान करने में भूमिका निभाएगी। इस अवसर पर शांति धारीवाल ने सफाई मशीन से सड़क की सफाई करने का तरीके की जानकारी भी ली। जिसे वहां के सामने लगी झाड़ूनुमा ब्रश से सड़क साफ होती देखी गयी। इस ट्रक में सफाई के सभी संसाधन एवं पानी की भी व्यवस्था है ताकि मोके पर ही सम्पूर्ण सफाई हो सके। 

सफाई मशीन को हरी झंडी दिखाकर कैबिनेट मंत्री शांति धारीवाल, जयपुर हैरिटेज की महापौर मुनेश गुर्जर, स्मार्ट सिटी अधिकारी, नगर निगम अधिकारी एवं लोगों  की उपस्थिति में सफाई वहां को रवाना किया। जयपुर शहर की चार दीवारी में छोटे मार्गों की सफाई के लिए छोटे आकर के सफाई वहां भी जल्द ही नगर निगम हैरिटेज को उपब्लध हो सकेंगे ताकि जहाँ इन वाहनों को पहुंचने या जाने में दिक्कत होती होगी वहां छोटे वाहनों से स्मार्ट सफाई व्यवस्था हो सकेगी। यह जानकारी हैरिटेज महापौर ने दी।