महावीर इंटरनेशनल डायमंड ने वितरित किये सैनेट्री नैपकिन, मास्क

www.daylife.page

भीलवाड़ा। महावीर इंटरनेशनल डायमंड के तत्वाधान मे गर्ल्स हायर सेकण्डरी गवर्नमेंट स्कूल बनेड़ा मे डायमंड के संरक्षक अरुण गेलड़ा, डॉ.विवेक तंवर, ईश्वर सिंह तंवर, कमलेश शर्मा, राधेश्याम शर्मा एवं प्रधानाचार्य माधुरी शर्मा के सानिध्य मे 250 सैनेट्री नैपकिन व एन 95 के मास्क वितरित किये गए। चेयरपर्सन प्रीति बोहरा के अनुसार बालिकाओं को नैपकिन के उपयोग के बारे मे डॉ. विवेक तंवर द्वारा जानकारी दी गई। कार्यक्रम मे चेयरपर्सन प्रीति बोहरा, सचिव संध्या सुराना, पूजा सेठी सहित कई सदस्य व विद्यायल के शिक्षक उपस्थित थे।