लायन्स क्लब के उपप्रांत पाल प्रथम व द्वितीय का पद स्थापना समारोह

प्रकाश चपलोत जैन

www.daylife.page

भीलवाड़ा। लायन्स क्लब्स इंटरनेशनल प्रान्त 3233 ई2 के प्रथम व द्वितीय उप प्रान्तपाल का पदस्थापना समारोह ’अधीष्टापन’ लायन्स क्लब भीलवाड़ा सिटी के आतिथ्य में संम्पन्न हुआ। कार्यक्रम संयोजक लायन गजानन बजाज ने बताया कि  प्रान्तपाल लायन संजय भंडारी की अध्यक्षता में आयोजित इस गरिमामयी समारोह के मुख्य अतिथि व पदस्थापना अधिकारी लायन्स क्लब्स इंटरनेशनल के अंतरराष्ट्रीय निदेशक लायन वी के लड़िया थे।

क्लब अध्यक्ष लायन शिव झंवर के अनुसार समारोह में पूर्व काउंसिल चेयरमैन लायन अरविंद शर्मा, पूर्व प्रान्तपाल लायन ओ एल दवे, लायन एच एन गुप्त, लायन सुधीर सोगानी, लायन सुखराज मेहता, लायन अनिल नाहर व लायन बी वी माहेश्वरी तथा प्रांतीय से सचिव लायन जितेंद्र शिशोदिया, संभागीय व क्षेत्रीय अध्यक्षो, प्रान्तीय सभापतियों सहित प्रान्त के विभिन्न शहरों के लग भग 500 लायन साथियों ने सहभगिता की।