सांभर में ख्वाजा साहब के 703 वां उर्स का आगाज

दरगाह शरीफ के बुलन्द दरवाजे पर हुयी झण्डे की रस्म

शैलेश माथुर की रिपोर्ट 

www.daylife.page 

सांभरझील (जयपुर)। यहां पुरानी धानमण्डी स्थित अजमेर ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती के सगे लाडले पोते हजरत ख्वाजा हुसामुद्दीन चिश्ती जिगर सोख्ता रहमतुल्लाह अलेह का झण्डे की रस्म के साथ ही 703 वां उर्स का आगाज हुआ। दरगाह शरीफ के बुलन्द दरवाजे पर हाजी स्व0 छोटू खान अगवान के पुत्र शफात खान अगवान की ओर से असर नवाज बाद झण्डा रस्म अदा की गयी। इस दौरान अगवान परिवार की ओर से चादर का जुलूस बैण्ड बाजों के साथ प्रमुख रास्तों से होता हुआ दरगाह शरीफ पहुंचा। ख्वाजा साहब के आस्ताने दरबार में चादर पेश की गयी। दरगाह खादिम अलताफ अहमद की ओर से जियारत करवायी गयी। 

झण्डे की रस्म के मौके पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता विद्याधर सिंह चौधरी, काजी जीएच उस्मानी, चेयरमैन बालकिशन जांगिड़, वाईस चेयरमैन नवलकिशोर सोनी, बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष शेख शमीमुलहक, पूर्व चेयरमैन अवधेश कुमार पारीक, पूर्व पदाधिकारी बाबू खां अगवान, अंजुमन हुसामियां इस्लामियां कमेटी के सदर नदीम अहमद कुरेशी, कोषाध्यक्ष मुज्जफर रहमान, जनरल सैक्रेट्री अहसान खान, नायब सदर अब्दुल रशीद खान, पूर्व सदर अब्दुल हमीद कादिर, एड. कृष्ण कुमार पारीक, पार्षद वकार युनूस, पार्षद शकील शेख, कांग्रेस के राकेश कश्यप, पूर्व पार्षद सिराजुद्दीन मंसूरी, निसार बैग, टीकमचन्द कुमावत, रमेश उर्फ दाऊद चौधरी, अभिलाष तम्बोलिया, राकेश परिहार, सद्दीक मोहम्मद सहित अनेक गणमान्य लोगों की मौजूदगी रही।