6 मार्च को समर्पण संस्था द्वारा विशाल रक्तदान शिविर होगा

आईये ! सेवा कर जीवन आनन्दमय व सार्थक करें...


www.daylife.page

जयपुर। समर्पण संस्था द्वारा कार्यक्रमों की व्यवस्थाओं के लिए स्थायी स्वयंसेवकों की सूची तैयार की जा रही है। संस्था द्वारा आगामी रविवार, 6 मार्च 2022 को 12 वॉं विशाल रक्तदान शिविर व “रक्तदान, अंगदान व देहदान का महत्व“ विषयक संगोष्ठी कार्यक्रम प्रात: 9:30 बजे से दोपहर 2 बजे तक सामुदायिक केन्द्र, सेक्टर-11, अजय मार्ग, प्रताप नगर, सांगानेर, जयपुर में आयोजित होगा।

जो भी सदस्य या सामाजिक कार्यकर्ता व सेवाभावी व्यक्ति इसमें शामिल होना चाहते है या फिर अपने बच्चों को जोड़ना चाहते है तो वे कृपया अपना नाम, पद/व्यवसाय, मोबाइल नम्बर, फ़ोटो आदि कार्यालय प्रबन्धक त्रिलोक माल्या (9571223681) को मेसेज कर नोट करवा दें। सभी वोलियन्टियर्स के सोशल मीडिया पोस्ट के लिए फ्लायर भी तैयार किये जायेंगे।

डॉ. दौलत राम माल्या न जानकारी देते हुए बताया कि सभी स्वयंसेवकों को कार्यक्रम के दिन सुबह 8:30 से दोपहर 2 बजे तक सेवाये देनी होगी।, सभी स्वयंसेवकों के लिए नाश्ते व लंच की व्यवस्था कार्यक्रम स्थल पर रहेगी। एवं सेवा करने वाले सभी स्वयं सेवकों को संस्था द्वारा प्रशंसा पत्र भेंट किया जायेगा।