अमीन कागज़ी ने जयपुर हैरिटेज में फायर लाइन के काम की शुरूआत की

www.daylife.page

जयपुर। जौहरी बाजार, कटला पुरोहित जी में जयपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के तहत फायर लाइन का उद्घाटन क्षेत्रीय एमएलए अमीन कागज़ी द्वारा किया गया। 

इस अवसर पर सरकारी अधिकारी एवं पार्षद मोहम्मद अय्यूब मौजूद रहे। इस परियोजना की मुख्य विशेषताएं पुरोहित जी कटला में अग्निशामक यंत्रों की विशेष सुविधा उपलब्ध करवाना। चार दीवारी क्षेत्र के मुख्य बाजारों को अग्निशमन की दृष्टि से सुरक्षा प्रदान करवाना। जयपुर की हैरिटेज विरासत को सुरक्षित रखना। भूमिगत पाइप लाइन द्वारा अग्निशमन के लिए चौबीसों घंटे पानी उपलब्ध करवाना। पूरी योजना को हाईटैक सिस्टम युक्त बनाया जा रहा है।