www.daylife.page
भीलवाडा। प्रशासन शहरों के संग अभियान को लेकर गुरुवार को नगर परिषद टाउन हॉल में नगरीय विकास एवं स्वायत शासन विभाग के शासन सचिव कुंजीलाल मीणा ने अधिकारियों की क्लास लेते हुए जिला रैंकिंग को लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) राजेश गोयल, नगर विकास न्यास सचिव अजय कुमार आर्य, नगर परिषद सभापति राकेश पाठक, उपसभापति रामलाल योगी सहित जिले की सभी नगर पालिकाओं के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष व अन्य वरिष्ठ जनप्रतिनिधि व अधिकारीगण उपस्थित थे।