भीलवाड़ा। भारतीय मजदूर संघ के अखिल भारतीय आव्हान पर संघ के पदाधिकारियो ने केन्द्रीय वित्त मंत्री श्रीमति निर्मला सीतारमण एवं श्रम एवं रोजगार मंत्री भूपेन्द्र यादव के नाम डी.ओ. कर्मचारी भविष्य निधि भीलवाड़ा के माध्यम से ज्ञापन भेजा है।
जिलाध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह राठौड़ व जिला मंत्री पंकज व्यास ने बताया कि मौजूदा न्यूनतम पेंशन बढाई जायें। सभी ईपीएस 95 पेंशन भोगियों को प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत चिकित्सा योजना के तहत लिया जावें। सेवानिवृत होने वाले कर्मचारियों के अंतिम आहरित वेतन को 50 प्रतिशत पेंशन राशि प्रदान की जावें। इस दौरान जुम्मा काठात, राजेन्द्र सिंह आबाखेड़ी, जगदीश वैष्णव आदि उपस्थित थे।